Explore

Search

December 9, 2025 2:17 pm

नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

बिलासपुर। कोनी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी कर रहे एक युवक को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने युवक के कब्जे से 216 नग नशीली कैप्सूल, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। पूछताछ के बाद आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


मामले में मिली जानकारी के अनुसार, कोनी पुलिस को गुरुवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक काले रंग की मोटरसाइकिल में प्रतिबंधित नशीली दवाएं लेकर घुटकू से सीपत की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरकाडीह पेट्रोल पंप चौक के पास घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश कुमार लोनिया (28 वर्ष), निवासी ग्राम गुड़ी, थाना सीपत बताया। युवक की गतिविधियों पर संदेह होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कपड़ों में छिपाकर रखे गए एक लाल रंग के थैले से 216 नग प्रतिबंधित स्पास-ट्रासेन-प्लस कैप्सूल बरामद किए गए। इसके अलावा एक मोबाइल और तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई। कोनी थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पूछताछ के दौरान युवक ने जिन लोगों से दवाएं प्राप्त की थीं, उनकी जानकारी भी पुलिस को दी है। पुलिस अब सप्लायर और पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS