Explore

Search

July 19, 2025 8:16 am

Advertisement Carousel

एसएसपी जशपुर ने स्टार लगा कर दी, निरीक्षक आशा तिर्की को उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी)पद पर पदोन्नति, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

जशपुर। जिले की महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आशा तिर्की को उप डीएसपी पद पर पदोन्नत किया गया है। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को एसपी कार्यालय जशपुर के सभागार में स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने आशा तिर्की के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें औपचारिक रूप से पदोन्नत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि महिला थाना प्रभारी के रूप में श्रीमती तिर्की ने अपने कार्यों से पुलिस विभाग में एक मिसाल कायम की है। उन्हें नई जिम्मेदारी के साथ आगे भी नारी सुरक्षा और विधि व्यवस्था के क्षेत्र में सशक्त भूमिका निभानी होगी।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा हाल ही में प्रदेश के 59 निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है, जिसमें जशपुर की महिला थाना प्रभारी आशा तिर्की का नाम भी शामिल है।

सेरेमनी के दौरान एएसपी अनिल कुमार सोनी, डीएसपी मंजुलता बाज, डीएसपी भावेश समरथ, आरआई अमरजीत खूंटे सहित पुलिस कार्यालय का स्टाफ और तिर्की के परिजन भी मौजूद रहे। सभी ने उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

पदोन्नति के बाद श्रीमती तिर्की ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व की बात है और वे नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS