Explore

Search

June 18, 2025 11:44 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

ये तो गजब हो गया- काम आबकारी अफसरों का, शराब पकड़ रही बिलासपुर पुलिस

लोगो ने कहा अब जिस दिन जिस थाने से शराब बनाने व बेचने वालों के अलावा शराब की जब्ती की जाती है उस दिन का आबकारी विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारियों का एक दिन की सैलेरी पुलिस वेलफेयर फंड में जमा करा देनी चाहिए

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्य शासन ने आबकारी विभाग का भारी भरकम सेटअप न्यायधानी में रखा है। काम कुछ नहीं हो रहा है। या ऐसा भी कह सकते हैं कि आबकारी विभाग के अफसर अपना काम भी नहीं कर रहे हैं। आबकारी विभाग को काम पुलिस के जिम्मे हो गया है। तभी तो एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश और सख्ती के चलते जिले की पुलिस शराब माफिया, कोचिया और दलालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।


कोनी थाने को ही लें ले। कोनी थाना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र आते हैं। कोचियों और माफियाओं का भरमार है। इन दिनो माफिया और कोचियों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। टीआई राहुल तिवारी बताते हैं अब 43 लीटर शराब की जब्ती ग्रामीण इलाकों से की जा चुकी है। शराब बनाने वाले से लेकर बेचने वालों को जेल के सीखचों भेजा गया है। शराब बनाने और बेचने के 12 मामले बनाए गए हैं, इसमें 13 आरोपियों को जेल भेजा गया है।

एक्टिवा और एक मोटर साइकिल की जब्ती भी बनाई

आबकारी विभाग के अफसरों और मैदानी अमले की बेपरवाही का सीधेतौर पर असर जिले की पुलिस पर पड़ रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही शराब बनाने और बेचने वालों पर कड़ी नजर रखना और छापामार कार्रवाई लगातार की जा रही है। शराब के अलावा नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस का प्रहार भी जारी है। सवाल यह उठ रहा है कि जब पूरा काम पुलिस कर रही है तब आबकारी विभाग का भला क्या काम है। क्यों इतना भारी भरकम सेटअप पर सरकार लाखों रुपये फूंक रही है।

एक चर्चा जो इन दिनों खूब चल रही है


सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शराब बनाने और बेचने वालों के अलावा नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बीच अब लोगों के बीच एक चर्चा तेजी के साथ चल रही है और वायरल भी होने लगी है। लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस को ही शराब बनाने व बेचने वालों पर कड़ी नजर रखनी है और कार्रवाई करनी है तो भला, आबकारी विभाग का काम ही क्या रह जाता है। अब तो लोग यह भी बोलने लगे हैं कि जिस दिन जिस थाने से शराब बनाने व बेचने वालों के अलावा शराब की जब्ती की जाती है उस दिन का आबकारी विभाग के अफसरों से लेकर कर्मचारियों का एक दिन की सैलेरी पुलिस वेलफेयर फंड में जमा करा देनी चाहिए। लोगों की जुबानी, जो अच्छा काम करे उसे तो ईनाम मिलना ही चाहिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS