Explore

Search

July 27, 2025 6:05 am

हाईकोर्ट रोड पर दो दिन तक पड़ा रहा विस्फोटक, सड़क पर गुजरते रहे वाहन

बिलासपुर। नेशनल हाईवे पर चिरचिरदा मोड़ के पास अमोनियम नाइट्रेट से भरा ट्रक पलट जाने से हड़कंप मच गया। ट्रक में शॉर्ट सर्किट की आशंका के चलते बारूद में आग लगने का खतरा बना रहा। इधर हादसे की सूचना के बाद भी थाना प्रभारी और स्टाफ ने हादसे की सूचना अधिकारियों को नहीं दी। जिसके कारण खतरनाक विस्फोटक करीब 48 घंटे तक सड़क किनारे पड़ा रहा है। इधर भारी मात्रा में मौजूद विस्फोटक के बगल से ही भारी वाहन समेत अन्य वाहन गुजरते रहे।


घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। चिरचिरदा मोड़ पर अमोनियम नाइट्रेटल लेकर जा रहा ट्रक बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। 16 चक्के वाला यह ट्रक गुजरात से  विस्फोटक लेकर कोरबा के हरदीबाजार कोल माइंस जा रहा था। ट्रक चालक विनोद प्रसाद, जो बिहार का निवासी है, लहूलुहान अवस्था में ट्रक से बाहर निकला और उसने बताया कि वाहन में बारूद भरा हुआ है।
घटना स्थल पर बिजली के तार टूटने से करंट फैल रहा था और शॉर्ट सर्किट हो रही थी। इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर लाइन बंद करवाई। इसके बाद ड्राइवर को डायल 112 की मदद से सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर हादसे के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस हादसे की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी गई। वहीं, सड़क पर भारी मात्रा में पड़े विस्फोटक को हटाने में भी पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई। इसके कारण करीब 48 घंटे तक भारी मात्रा में विस्फोटक सड़क पर पड़ा रहा। इधर विस्फोटक के बगल से ही भारी वाहन और लोग आवाजाही करते रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS