Explore

Search

September 13, 2025 12:55 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

जमीनी विवाद: भाई-भतीजों ने पीट-पीटकर कर दी ग्रामीण की हत्या

बिलासपुर। हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम खरकेना में पारिवारिक जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। रविवार देर रात गांव के ही 55 वर्षीय ग्रामीण की उसके ही भाई-भतीजों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना डायल 108 को दी गई, लेकिन तब तक घायल की मौत हो चुकी थी। शव को बिल्हा स्थित चीरघर में रखा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि खरकेना निवासी फेकुराम ध्रुव(55) किसान थे। पैतृक जमीन को लेकर उनका मंझले भाई लेखू से विवाद चल रहा था। रविवार की रात लेखू और उसके बेटों मिलाप, शुभम और ईश्वर ध्रुव ने इसी बात को लेकर फेकूराम से विवाद किया। इसका विरोध करने पर पंचायत भवन के पास सभी ने मिलकर फेकूराम पर हमला कर दिया। किसी ने इसकी सूचना फेकू के बेटे राहुल को दी। तब राहुल स्वजन को लेकर वहां पर पहुंचे। उन्हें देखकर हमलावर भाग निकले। राहुल ने इसकी सूचना डायल 108 पर दी। एंबुलेंस से घायल पिता को लेकर वे बिल्हा अस्पताल पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने फेकूराम को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। घटना की सूचना पर हिर्री पुलिस ने शव कब्जे ले लिया है। पुलिस स्वजन से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ले रही है। इधर एक टीम को गांव रवाना किया गया है। जहां पर पुलिस ने आरोपी लेखु उसकी पत्नी महेशिया, बेटा मिलाप, ईश्वर और एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS