Explore

Search

January 26, 2026 12:46 pm

आईईडी ब्लास्ट , एडिशनल एसपी सहित अफ़सर व जवान घायल, एडिशनल एसपी की स्थिति गंभीर

बेहतर इलाज हेतु शीघ्र उच्च चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित, पैदल गश्त ड्यूटी पर थे, ताकि भाकपा (माओवादी) द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की नक्सली घटना को रोका जा सके

रायपुर छत्तीसगढ़ । गश्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट होने से आकाश राव गिरीपुंजे, पुलिस अधिकारी व जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आ थी है. एडिशनल एसपी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) – कोन्टा डिवीजन, जिला सुकमा, को कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर IED विस्फोट में गंभीर चोटें आई हैं। अतिरिक्त एसपी आकाश क्षेत्र में पैदल गश्त ड्यूटी पर थे, ताकि भाकपा (माओवादी) द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की नक्सली घटना को रोका जा सके।
प्रेशर IED विस्फोट में कुछ अन्य अधिकारी एवं जवान भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का कोन्टा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायलों में अतिरिक्त एसपी आकाश राव की स्थिति अत्यंत गंभीर और नाजुक बताई जा रही है। अन्य घायल फिलहाल प्राथमिक रूप से खतरे से बाहर हैं।
बेहतर इलाज हेतु अतिरिक्त एसपी आकाश राव को शीघ्र उच्च चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित करने के प्रयास जारी हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS