Explore

Search

June 23, 2025 5:49 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

सिरहाने से रुपये और मोबाइल ले उड़े चोर, दो लोग बने शिकार

बिलासपुर। शहर में चोरी की दो वारदातों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तिफरा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने घर में घुसकर बिना किसी आहट के सिरहाने से मोबाइल और नगदी पार कर दी। पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में की है।इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पहली घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। कोरबा जिले के छुरीकला निवासी बृजेश कुमार जायसवाल (44) तिफरा के आर्या कॉलोनी में किराए से रहकर पेंट, पुट्टी व हार्डवेयर का होलसेल व्यवसाय करते हैं। वे दो जून की शाम व्यापारियों से कलेक्शन कर करीब 97 हजार रुपये लेकर घर लौटे। रात में भोजन के बाद उन्होंने बाउंड्री गेट में ताला लगाकर कमरे में दरवाजे के पास बिस्तर लगाया और सिरहाने पर रुपये से भरा बैग रखकर सो गए।
सुबह जब उनकी नींद खुली तो बैग और दोनों मोबाइल गायब थे। चोरी की भनक तक उन्हें नहीं लगी। व्यापारी ने आसपास पूछताछ करने के बाद सिरगिट्टी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। मध्यनगरी चौक स्थित शिशु भवन के पीछे रहने वाले आशीष गुप्ता निजी संस्थान में काम करते हैं। मंगलवार रात वे दरवाजा खुला छोड़कर सो गए थे। तड़के करीब चार बजे जब उनकी नींद खुली तो मोबाइल और 12 हजार रुपये से भरा बैग गायब मिला। उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की, जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS