Explore

Search

June 23, 2025 5:57 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

रात के सन्नाटे में लूट: युवक पर रॉड से हमला कर पर्स और मोबाइल ले उड़े बदमाश

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। धूमा निवासी युवक पर अज्ञात बदमाशों ने रॉड से सिर पर हमला कर पर्स और मोबाइल लूट लिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक करीब एक घंटे तक सड़क पर बेहोश पड़ा रहा। होश आने पर वह किसी तरह घर पहुंचा, जहां से परिजन उसे लेकर सिम्स अस्पताल पहुंचे।


सिरगिट्टी क्षेत्र के धूमा निवासी आदित्य पटेल(21) बीएसएनएल में काम करते हैं। बुधवार की शाम वह अपने दोस्त को छोड़ने शहर आया था। रात करीब दो बजे वह गांव लौट रहा था। इसी दौरान जब वह सिलपहरी स्थित राधे कंपनी के पास पहुंचा, तो सड़क पर खड़े तीन-चार युवकों ने उसे रोक लिया और अचानक रॉड से सिर पर वार कर दिया। वह लहूलुहान होकर बाइक से गिर पड़ा और बेहोश हो गया। बदमाश उसका पर्स और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। करीब एक घंटे बाद जब आदित्य को होश आया, तो वह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजन तत्काल उसे लेकर सिम्स अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।दआदित्य के पिता विनोद पटेल ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने गंभीर वारदात के बावजूद केवल साधारण मारपीट की धाराओं में अपराध दर्ज किया है। बताया जाता है कि क्षेत्र में लूट और मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन पुलिस इन पर गंभीरता नहीं दिखा रही है। पीड़ित युवक ने स्पष्ट रूप से लूट की बात कही है, बावजूद इसके पुलिस ने न तो उसका बयान दर्ज किया और न ही लूट का प्रकरण दर्ज किया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS