Explore

Search

December 7, 2025 11:43 pm

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने की मुलाकात, महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

रायपुर।मोनू भदौरिया।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रीमती रहाटकर का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें शॉल और प्रतीक चिन्ह ‘नन्दी’ भेंट कर सम्मानित किया।

बैठक के दौरान महिला सशक्तिकरण, बालिकाओं की सुरक्षा और कल्याण से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय ने राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा एवं अधिकारों की रक्षा राज्य की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक श्री विक्रम उसेंडी भी मौजूद रहे। मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि राज्य में महिलाओं के हित में आने वाले समय में कुछ ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS