Explore

Search

December 7, 2025 11:42 pm

घायल को लेकर आ रही ई-रिक्शा अस्पताल के सामने पलटी, घायल की मौत: चालक फरार

बिलासपुर। ई-रिक्शा की लापरवाही एक घायल की जान पर भारी पड़ी। पहले चालक ने पैदल चल रहे चाय दुकान संचालक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। फिर जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो सिम्स के सामने रैंप पर ई-रिक्शा पलट गई। इस हादसे में घायल की मौत हो गई।


मंगलवार दोपहर की घटना चांटीडीह रपटा चौक क्षेत्र की है। यहां रहने वाले बृजबिहारी चौधरी (41) सब्जी मंडी के पास चाय ठेला चलाते थे। घटना के वक्त वे किराना सामान लेकर पैदल ही घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बृजबिहारी गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। चालक ने इलाज कराने की बात कहकर घायल बृजबिहारी और परिजनों को उसी ई-रिक्शा में बैठाकर सिम्स अस्पताल रवाना किया। लेकिन सिम्स परिसर के आपातकालीन गेट के पास स्थित रैंप पर चढ़ते समय चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ई-रिक्शा पलट गई। पहले से घायल बृजबिहारी फिर जोर से गिर पड़े और बेहोश हो गए। परिजन तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बृजबिहारी की मौत की जानकारी मिलते ही ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया और वाहन को सिम्स परिसर में ही छोड़ दिया। मृतक की पत्नी पार्वती चौधरी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने ई-रिक्शा जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS