Explore

Search

December 7, 2025 11:41 pm

बाइक सवार लुटेरों ने ड्राइवर से 1.30 लाख रुपये और बैटरी लूटी, वारदात सीसीटीवी में कैद

बिलासपुर। व्यापार विहार में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरे एक ड्राइवर से 1.30 लाख रुपये से भरा बैग और बैटरी लूटकर फरार हो गए। लूट की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।


लोरमी में रहने वाले निर्भय कुमार सारथी पेशे से ड्राइवर हैं और उनका खुद का माजदा वाहन है। वे लोरमी और आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों के लिए सामान लाने का काम करते हैं। मंगलवार को वे अपने वाहन से व्यापार विहार पहुंचे थे। इस दौरान लोरमी स्थित राजपूत किराना स्टोर के संचालक ने उन्हें चावल लाने के लिए 82 हजार रुपये दिए थे। वहीं, उषा किराना दुकान से मनिहारी सामान के लिए 48 हजार रुपये और रिंकू साहू की दुकान से एक बैटरी बदलने के लिए पैसे मिले थे। निर्भय पहले लोरमी से लिफ्ट लेकर व्यापार विहार पहुंचे, जहां उनका माजदा वाहन पहले से खड़ा था। उन्होंने रुपयों से भरे बैग और पुरानी बैटरी को एक झोले में रखा और वाहन की ओर बढ़े। तभी बाइक सवार दो युवक अचानक पहुंचे और उनके हाथ से रुपयों का बैग और बैटरी वाला झोला छीनकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद निर्भय ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापार विहार में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में बाइक सवारों की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS