Explore

Search

June 18, 2025 10:46 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

पीएम और सेना पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, पूर्व विधायक को लूंगी-बनियान में फार्म हाउस से उठाया

बिलासपुर। सीपत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अरुण तिवारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के आपरेशन सिंदूर को लेकर फेसबुक पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बवाल मच गया है। मामले में शिकायत दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और बुधवार को उन्हें रतनपुर स्थित फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के समय पूर्व विधायक लूंगी और बनियान में आराम कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें इसी हाल में पकड़कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पन्ना नगर निवासी रंजीत सिंह यादव (35) ने पूर्व विधायक के खिलाफ शिकायत की है। रंजीत ने आरोप लगाया कि अरुण तिवारी ने फेसबुक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना की कार्रवाई आपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। पोस्ट में प्रधानमंत्री की पत्नी को लेकर भी टिप्पणी की गई थी, जिससे आम जनता में आक्रोश फैल गया। रंजीत की शिकायत के अनुसार, उक्त पोस्ट को प्रवीण भट्टाचार्य नामक एक अन्य व्यक्ति ने भी अपनी फेसबुक वाल पर शेयर किया और उसे आपत्तिजनक करार दिया। इसके बाद पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया और विवाद ने तूल पकड़ लिया। शिकायतकर्ता ने इसे पूरे देश को शर्मसार करने वाला और समाज में विद्वेष फैलाने वाला बताया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 296 और 352 के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर छोड़कर रतनपुर स्थित अपने फार्म हाउस में छिपा हुआ है। इसके बाद सिविल लाइन और रतनपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह फार्म हाउस में दबिश दी। इस दौरान पूर्व विधायक आराम कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने लूंगी-बनियान में ही हिरासत में ले लिया। उन्हें तत्काल न्यायालय में पेश किया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS