Explore

Search

June 23, 2025 6:48 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

राज्यों को मजबूती देने प्रधानमंत्री ने लागू किया सहकारी संघवाद का नया इतिहास- वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जब से केंद्र की सत्ता पर प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी काबिज हुए हैं,उन्होंने राजनीति सक ऊपर उठते हुए सहकारी संघवाद की भावना को प्रबल करते हुए नया इतिहास बनाया है। राजनीतिक नजरिए के बजाय देशवासियों की चिंता उनके नए संघवाद में नजर आता है। पीएम मोदी ने राज्यों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में ठोस और दीर्घकालिक कदम उठाया है। इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।

छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा राज्यों का दिए जा रहे वित्तीय सहायता को लेकर चर्चा कर रहे थे। वित्त मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों को 82 हजार करोड रुपय की राशि केंद्र सरकार द्वारा आवंटित की गई है। इसी कड़ी में केंद्र की ओर से छत्तीसगढ़ को 800 करोड़ की राशि मिली है। इस राशि का उपयोग छत्तीसगढ़ की बेहतरी और विकास के कार्यों में की जाएगी। केंद्र द्वारा दी गई इस वित्तीय सहायता के लिए छत्तीसगढ़ की जनता और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद।
केंद्र सरकार की व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि पहले केंद्र की ओर से छत्तीसगढ़ को 32 प्रतिशत ग्रांट मिलता था। केंद्र सरकार ने इसे 10 फीसदी बढ़ाते हुए 42 प्रतिशत कर दिया है। केंद्र का यह निर्णय सहकारी संघवाद का सबसे बड़ा उदाहरण है। जब से केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभाली है तब से सहकारी संघवाद का नया स्वरुप देश के सामने आया है। देशभर के राज्य के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समभाव से वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। यह निश्चित रूप से स्वागत योग्य कदम है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS