नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने किया मुख्यमंत्री का विशेष बजट प्रावधानों के लिए आभार




छत्तीसगढ़ ।धमतरी शहर, जो अब तक अपनी खूबसूरत प्राकृतिक छटा, पर्यटन स्थलों और धार्मिक विरासत के लिए पहचाना जाता रहा है, अब वहाँ एक नई शुरुवात हो रही है।प्रिया गोयल आयुक्त नगर निगम के प्रयास से अब धमतरी रहवासियों को ना ही आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित धमतरी नगर की सौगात मिलने जा रही है। बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और आयुक्त की मेहनत और प्रयास दूरदर्शी सोच और जनहितैषी योजनाओं के चलते धमतरी नगर निगम को के विकास को आने वाले समय में पूरा छत्तीसगढ़ याद करेगा,आयुक्त प्रिया गोयल के प्रयास ने रंग लाया और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विकास कार्यों का पिटारा खोल दिया ऐसी सौगात धमतरी को मिली है, जो आने वाले समय में शहर की दिशा और दशा दोनों को बदल देंगी ।



प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में की गई घोषणाओं से नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव आएंगे। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि शहरवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने हाईटेक बस स्टैंड के लिए 18 करोड़ रुपए और सर्वसुविधायुक्त आधुनिक ऑडिटोरियम के लिए 10 करोड़ 50 लाख रुपए के बजट का ऐलान किया है। उन्होंने इन महत्वपूर्ण घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का दिल से आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम के दौरान पुरानी कृषि मंडी में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभांवित हितग्राहियों को नए पक्के मकानों की चाबियां सौंपीं तथा छात्र-छात्राओं को गणवेश भी वितरित किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नगर निगम समेत पूरे जिले के लिए कुल 213 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने महतारी वंदन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने वाले हितग्राहियों से सीधे संवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं महिलाओं से भी मुलाकात की जो मशरूम उत्पादन, सिलाई-कढ़ाई, मछली पालन, पशुपालन, कृषि कार्य और जैविक खाद निर्माण जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं और आत्मनिर्भर बनकर “लखपति दीदी” के रूप में मिसाल पेश कर रही हैं।
धमतरी नगर निगम की यह विकास यात्रा न केवल शहर की मूलभूत संरचना को मजबूत करेगी, बल्कि इसे प्रदेश के अग्रणी और स्मार्ट शहरों की सूची में भी शामिल करेगी। यह परिवर्तन निश्चित ही धमतरी को एक विशेष पहचान दिलाने वाला साबित होगा।

प्रधान संपादक