Explore

Search

January 26, 2026 4:37 pm

ऑपरेशन शंखनाद के तहत दो गिरफ्तार , अब तक 889 गौवंशों को मुक्त कर 122 तस्करों को भेजा गया जेल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत चार गौवंशों को तस्करों के से मुक्त कराते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो तस्करों गणेश राम सुरेन (35) और बुधनाथ राम (28) को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी ग्राम झोलंगा, घोराघाट के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी पैदल ही गौवंशों को बेरहमी से मारते-पीटते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच आरोपियों से वैध दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन इस दौरान कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे झारखंड निवासी हामिद खान के कहने पर पशुओं को ले जा रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धाराएं 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क)(घ) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 889 गौवंशों को मुक्त कर 122 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS