Explore

Search

July 19, 2025 7:30 am

Advertisement Carousel

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत पहुंचे विधायक राघवेन्द्र के निवास, दी श्रद्धांजलि

जांजगीर-चांपा।राजू शर्मा ।छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह के निवास पर पहुंचकर स्वर्गीय माधुरी सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात डॉ. महंत ने जांजगीर में सेवा दल के जिला महासचिव स्वर्गीय मुन्ना सिंह के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, उन्होंने स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद वर्मा के निवास पर जाकर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

डॉ. महंत ने स्वर्गीय पवन देवांगन, लक्ष्मी कुमार तिवारी तथा रामचरण सोनी के घर जाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे राजेश तिवारी के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया।

इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, भगवान दास गढ़वाल, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश पैग्वार, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, रामविलास राठौर, हीरा उपाध्याय, शाश्वत धर, दीवान बंटी भाई, किशन सोनी, राजू शर्मा, रविंद्र शर्मा एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS