बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ । जिला पुलिस बलौदाबाजार-भाटापारा के तत्वावधान में नशा मुक्ति, साइबर एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत दो दिवसीय बास्केटबॉल-वॉलीबॉल लीग का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर सहित विभिन्न जिलों की टीमें शामिल रहीं।
खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना, साइबर अपराध से सतर्क करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।


आयोजन एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में 24 और 25 मई को हुआ। समापन समारोह 25 मई की शाम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेलकूद और युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहे। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता भी मौजूद रहीं।


अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में रायपुर की टीम विजेता रही, बालक वर्ग में भाटापारा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। रनरअप टीमों में बालिका वर्ग में बलौदाबाजार-भाटापारा और बालक वर्ग में बालाजी एकेडमी शामिल रही।


वॉलीबॉल बालिका वर्ग में नवापारा की टीम अव्वल रही जबकि कसडोल की टीम दूसरे स्थान पर रही। बालक वर्ग में साईं रायपुर ने पहला स्थान पाया और खम्हरिया की टीम रनरअप रही। कार्यक्रम के दौरान यातायात जागरूकता अभियान के तहत निर्णायक मंडल को हेलमेट वितरित किए गए।


मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने संबोधन में जिला पुलिस के इस नवाचार की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और सहयोग की भावना प्रबल होती है। साथ ही युवाओं को नशा, साइबर क्राइम और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने में मदद मिलती है।


इस आयोजन की सफलता में एएसपी अभिषेक सिंह, डीएसपी ट्रैफिक अमृत कुजूर, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर, सिमगा थाना प्रभारी रितेश मिश्रा, सिटी कोतवाली प्रभारी अजय झा, यातायात प्रभारी प्रियेश जॉन, आरक्षक मनीष बंजारे एवं अभिनव चौबे सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

प्रधान संपादक