बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ ।युवाओं को नशा, साइबर अपराध और यातायात संबंधी जागरूकता के लिए पुलिस की ओर से दो दिवसीय बास्केटबॉल-व्हालीबॉल लीग का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 24 एवं 25 मई को जिला स्टेडियम बलौदाबाजार में हो रहा है, जिसमें महिला व पुरुष वर्ग की 16 टीमें भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार शाम जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल एवं एसपी भावना गुप्ता की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में सहायक होंगे। साथ ही यह प्रतियोगिता खिलाडियों व आम नागरिकों को नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने का भी एक माध्यम है। प्रतियोगिता में शुक्रवार को बास्केटबॉल मैच तरेंगा और रावनभांटा किंग्स भाटापारा के बीच खेला गया। वहीं, व्हालीबॉल मुकाबला सिमगा और कुरकुटी बया के बीच हुआ। मैच की शुरुआत से पहले अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह पहला मौका है जब जिला पुलिस बल द्वारा इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजन का मकसद सिर्फ खेल को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों, साइबर ठगी से बचाव और सुरक्षित यातायात के लिए नियमों की जानकारी देना भी है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी पुलिस वालंटियर के रूप में समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य भी करेंगे।

प्रधान संपादक