Explore

Search

September 7, 2025 2:25 pm

पुलिस की ऑनलाइन क्लास, साइबर फ्राड और सुरक्षा पर देंगे जानकारी

छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस द्वारा युवाओं और आम लोगों को जागरूक करने की दिशा में अभिनव पहल की जा रही है। पुलिस अब सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस की क्लास नाम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 24 मई 2025, शनिवार को सुबह 11:00 बजे से होगी, जिसे बलौदाबाजार पुलिस के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
इस आयोजन की पहली कड़ी में देश के जाने-माने साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन विद्यार्थियों को साइबर हाइजीन और साइबर डाइट जैसे अहम विषयों पर जानकारी देंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना है। लाइव सेशन के दौरान वे बताएंगे कि सोशल मीडिया इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, कैसे फर्जी प्रोफाइल, लिंक और फ्रॉड से बचा जा सकता है। एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत

देश के प्रबुद्ध नागरिकों को पुलिस प्लेटफार्म से जोड़ा जाएगा, जो लाइव होकर साइबर क्राइम, यातायात नियम, महिला एवं बाल अपराध जैसे विषयों पर उपयोगी जानकारियां देंगे। यह एक साप्ताहिक ऑनलाइन क्लास होगी, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि वे बलौदाबाजार पुलिस के फेसबुक पेज को फॉलो और लाइक करें, ताकि इस उपयोगी जानकारी से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम न केवल युवाओं के लिए लाभकारी है, बल्कि हर व्यक्ति के लिए डिजिटल युग में सतर्क और जागरूक रहने का माध्यम भी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS