Explore

Search

October 24, 2025 2:35 am

बंगलादेशी महिला और उसके पति को मकान दिलवाकर करता रहा वसूली, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार , सुपेला पुलिस ने भेजा न्यायिक रिमांड पर

भिलाई छत्तीसगढ़ । सुपेला थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देने वाले आरोपी हरेराम प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने न सिर्फ उन्हें छिपाने में मदद की, बल्कि किराए का मकान दिलवाकर प्रतिमाह किराया भी वसूलता था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
एसटीएफ ने बंगलादेशी शहीदा खातुन उर्फ ज्योति रासेल और मोहम्मद रासेल शेख को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो अपनी असली पहचान छिपाकर फर्जी नामों से रह रहे थे। इनके खिलाफ अलग धाराओं में जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान यह सामने आया कि कांट्रैक्टर कॉलोनी, सुपेला निवासी हरेराम प्रसाद ने दोनों घुसपैठियों को जानबूझकर किराए का मकान दिलवाया। वह इनसे हर महीने किराया वसूलता था। इसके अलावा उसने फर्जी दस्तावेज बनवाने और उनकी पहचान बदलवाने में भी मदद की। जांच में उसके खिलाफ अपराधिक षड़यंत्र में शामिल होने के पर्याप्त सबूत मिले। पुलिस ने हरेराम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS