Explore

Search

October 23, 2025 10:27 pm

नक्सली नेता व एक करोड़ ईनामी बसव राजू को सुरक्षा बलों ने उतारा मौत के घाट, 26 माओवादी ढेर

नारायणपुर छत्तीसगढ़ ।नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी सफलता मिली है। एक करोड़ ईनामी बसव राजू सहित 26 माओवादियों को पुलिस ने मौत के घाट उतार दिया है। मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने और एक के घायल होने की भी खबर है।

सुरक्षा बलों ने शीर्ष नक्सली बसव राजू,जिसके सिर पर पुलिस ने एक करोड़ रुपए का इनाम रखा था, मुठभेड़ में मारा गया है। बसव राजू के अलावा कई और माओवादी नेताओं के मारे जाने की सूचना मिल रही है। मारे गए माओवादियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। बुधवार सुबह से ही माड़ के सुदूरवर्ती इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हो रही है। इस ऑपरेशन को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, खासकर अबुजा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में, जिन्हें उनका गढ़ माना जाता है। उम्मीद है कि इस सफलता से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को दबाने में मदद मिलेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS