Explore

Search

July 2, 2025 4:10 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

सुशासन तिहार,विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्राम फुलझर में की शिरकत,कहा योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को: समाधान शिविर में जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण

राजनांदगांव ,छत्तीसगढ़। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम फुलझर में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेशभर के ग्रामीण क्षेत्रों में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

डॉ. सिंह ने बताया कि क्लस्टर में शामिल ग्राम पंचायतों फुलझर, बघेरा, जराही, परसबोड़, मुढ़ीपार, मनगटा, जोरातराई, नवागांव, तुमड़ीलेवा, अचा. भाठापारा, परमालकसा, बैगाटोला के लगभग 1805 आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त हुए हैं, जिसके अंतर्गत 158 आवास स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवास प्लस सर्वे 2.0 में 108 लोगों ने पंजीयन कराया है, जिन्हें आगामी समय में स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

डॉ. सिंह ने जानकारी दी कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 347 शौचालयों की स्वीकृति दी गई है, वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 25 पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृत की गई है। साथ ही शिविर में राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और नवीन जॉब कार्ड भी बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु महतारी वंदन योजना के माध्यम से जिले की 1.70 लाख महिलाओं को लाभ मिल रहा है। कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। इसके साथ ही वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के लंबित धान बोनस की राशि ₹140.30 करोड़ किसानों को वितरित की गई है।

डॉ रमन सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार केवल एक तिहार नहीं, बल्कि शासन की जवाबदेही और जनसेवा की अभिव्यक्ति है। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर योजनाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, नवजातों का अन्नप्राशन किया और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से शासन-प्रशासन अब सीधे ग्रामीणों के द्वार पहुंच रहा है और अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्यान्न सुरक्षा, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो रहा है।

जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने बताया कि क्लस्टर के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल 711 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 289 पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर पांच हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र व चाबी वितरित की गई।

शिविर में विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया गया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तचाप, मधुमेह तथा रक्त जांच की गई। आयुर्वेद विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु औषधि वितरण किया गया।

शिविर में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष योगेशदत्त मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, एसडीओ अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, एएसपी राहुल देव शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS