रायपुर छत्तीसगढ़ ।मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट निवासी युवक पर जानलेवा हमला करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो किशोर भी शामिल हैं। गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला।
पुलिस के अनुसार घटना 18 मई की रात करीब 11.30 बजे की है। आरोप है कि अमन बंजारे अपने चार पांच साथियों के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर पंकज सिंह को जबरन घर से बाहर निकालकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। हमलावरों ने उसे जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटें पहुंचाईं और फिर फरार हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस और एसीसीयू की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों की पहचान कर ली। इसके बाद आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में अमन बंजारे (20), राघव पटेल (20), साजन बंजारे (19), अनिल कुमार (19), प्रियांशु चंद्र (20) और दो नाबालिग शामिल हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

प्रधान संपादक
