जशपुर छत्तीसगढ़ ।ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक झारखंड से नशीली दवा लाकर जशपुर में खपाने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस की टीम ने ग्राहक बनकर उनसे सौदा किया। जब वे नशीली दवा पहुंचाने आए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।




एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पहली कार्रवाई थाना बागबहार क्षेत्र में की गई, जहां तीन आरोपियों को 116 न कोडीन फॉस्फेट युक्त ऑनरेक्स कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जमरगी बी निवासी पविकांत चौहान, अमित चौहान और संजू कुमार एक मोटरसाइकिल में कफ सिरप लेकर ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं।




पुलिस ने ग्राहक बनकर सौदा तय किया और बागबहार नयापारा तिराहा में घेराबंदी कर तीनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह सिरप रांची झारखंड से लाए थे और स्थानीय स्तर पर बेचने की फिराक में थे। जब्त कफ सिरप की बाजार कीमत लगभग 22 हजार रुपए बताई गई है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बागबहार में एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया है।


अंग्रेजी शराब बेचने से पहले पकड़े गए आरोपी
पुलिस को सूचना मिली कि तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम बारो में की गई, जहां पुलिस ने ललित बाग नामक युवक अपने घर में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा है। पुलिस की टीम ने आरोपी के घर से 16 नग बियर और 29 नग व्हिस्की की अद्धी व पौवा जब्त की। आरोपी के कब्जे से 21 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 18 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रधान संपादक