Explore

Search

July 21, 2025 9:09 am

Advertisement Carousel

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश 18 किलो गांजा के साथ महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही,आरोपियों को कब्जे से 18 किलो 380 ग्राम किया गया जप्त

आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 128/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध

रायपुर छत्तीसगढ़ ।पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। दोनों आरोपी मूलतः ओडिशा राज्य के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 किलो 380 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख आंकी गई है।यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

घटना के संबंध मे विवरण

दिनांक 16 मई 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस-वे रोड पर दो संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर किसी अन्य स्थान पर जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले, एएसपी (क्राइम) संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली केशरनंदन नायक, तथा उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) संजय सिंह के निर्देशन में संयुक्त टीम का गठन किया गया।

टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार दो संदिग्धों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोह. जावेद शेख (30 वर्ष) और शबनम आरा शेख (35 वर्ष) निवासी ग्राम कलूंगा बेलडीह, थाना वेदव्यास, जिला सुंदरगढ़, ओडिशा बताया। तलाशी के दौरान उनके बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामला

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 128/25, धारा 20बी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस अहम कार्रवाई में निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह (थाना प्रभारी गंज), एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र कंवर, मुकेश सोरी, प्रधान आरक्षक जसवंत सोनी, वीरेन्द्र भार्गव, आरक्षक मुनीर रजा, तुकेश निषाद, लक्ष्मीनारायण साहू, अनिल राजपूत एवं अविनाश टण्डन की सराहनीय भूमिका रही।

आईजी एसएसपी का स्पष्ट संदेश

पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर कठोरता से अंकुश लगाया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए।एसएसपी रायपुर ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस मुहिम में सहयोग करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS