Explore

Search

July 7, 2025 2:20 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

गन्ना व्यापारी से लूट, दो दिन बाद दर्ज हुई एफआईआर

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल निवासी एक गन्ना व्यापारी से लुटेरों ने 21 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए। घटना के दो दिन बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और लुटेरों की तलाश जारी है।

सेमरताल के बजारपारा निवासी विकास साहू गन्ने का व्यवसाय करते हैं। वे गन्ना बिक्री की रकम की वसूली के लिए 13 मई को सीपत और रतनपुर गए थे। सीपत में उन्होंने सुमित नामक व्यक्ति से 14 हजार रुपये लिए, वहीं रतनपुर में शुभम राव से सात हजार रुपये वसूले। दोनों जगहों से रकम लेकर विकास अपने दोस्त गोपी के साथ मोटरसाइकिल से गांव लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे जब वे जलसो और भूरीभाठा के बीच पहुंचे, तभी तीन से चार अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक को रोक लिया। युवकों ने उन्हें डराया-धमकाया और पास रखे 21 हजार रुपये नकद व दोनों के मोबाइल फोन छीन लिए। लूटपाट के बाद लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद विकास ने आसपास के गांवों में लुटेरों की जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो शुक्रवार को कोनी थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के गांव में संदेही युवकों की जानकारी जुटाई जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS