Explore

Search

January 26, 2026 12:06 am

बाहर से आए लोगों की चल रही जांच, दस्तावेज खंगाल रही पुलिस मकान मालिकों को किरायेदारों की जानकारी देने का निर्देश, लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

जशपुर। जिले में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों की पहचान और सत्यापन को लेकर पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में को कोतबा चौकी पुलिस ने कोतबा टाउन क्षेत्र में अभियान चलाकर पश्चिम बंगाल और झारखंड से आकर रह रहे 23 प्रवासियों की पहचान दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान प्रवासियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज देखे गए और उनका फिंगर प्रिंट डाटा भी संग्रहित किया गया। सभी प्रवासी क्षेत्र में फेरी लगाने व ठेका मजदूर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि बाहर से आए लोगों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने मकान मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने किरायेदारों की जानकारी स्थानीय थाने में अनिवार्य रूप से दें, ताकि किरायेदारों का सत्यापन हो सके। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कोई मकान मालिक जानकारी नहीं देता और उसका किरायेदार किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो उस मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे पूर्व भी जशपुर, कांसाबेल के ग्राम पोंगरो, बटाईकेला व कुनकुरी टाउन में प्रवासियों की जांच की जा चुकी है। जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा और बिना वैध दस्तावेज के रह रहे प्रवासियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के सहयोग से संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी भी की जा रही है।

पुलिस की टीम में ये रहे शामिल


कोतबा में हुए इस जांच अभियान में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनेश्वर साहनी, प्रधान आरक्षक अजय खेस, आरक्षक देवनिस, अमित साय, महिला आरक्षक तुलसी कोसले व शारदा नाग की सराहनीय भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS