Explore

Search

September 9, 2025 9:40 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

ऑपरेशन विश्वास: 27 साल से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, 235 वारंटियों को भी पकड़ा गया

दुर्ग। जिले में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर दुर्ग पुलिस ने बीती रात एक बड़ा अभियान चलाया। ऑपरेशन विश्वास के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 235 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इनमे 204 स्थायी वारंट और 31 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।
पुलिस की ओर से अभियान गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात से शुरू हुआ। इसमें करीब 150 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और 30 विशेष टीमें शामिल रहीं। सभी टीमों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वारंटियों की पतासाजी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई में थाना छावनी क्षेत्र से 27 साल से से फरार एक वारंटी को गिरफ्तार करना पुलिस की बड़ी सफलता रही। इसके अलावा गुंडा बदमाश के खिलाफ जिला बदर वारंट की भी तामीली की गई। एसपी दुर्ग के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान की मॉनीटरिंग राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की गई। अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए सभी वारंटियों के फिंगरप्रिंट लिए गए और उनका डेटा बेस तैयार किया गया है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को हिदायत दी है कि वे भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन विश्वास जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम बताया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी इसी तरह का अभियान चलाकर फरार आरोपियों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS