Explore

Search

June 18, 2025 10:48 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

समाधान सेल को मिली शिकायत, पुलिस ने अवैध शराब किया जब्त

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में पुलिस की ओर से संचालित समाधान सेल की मदद से एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। अवैध महुआ शराब की बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लवन थाना पुलिस ने ग्राम सिरसाही से एक शराब कोचिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित समाधान सेल के माध्यम से आमजन अपनी शिकायतें और आपराधिक गतिविधियों की जानकारी सीधे पुलिस को दे रहे हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। समाधान सेल के हेल्पलाइन नंबर पर 15 मई को मिली एक सूचना के बाद थाना लवन की टीम ने ग्राम सिरसाही में घेराबंदी कर राधेश्याम चेलक (30), निवासी सिरसाही, को अवैध रूप से महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 35 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत सात हजार बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

समाधान से पर बढ़ रहा लोगो का विश्वास
समाधान सेल की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से ग्रामीणों में विश्वास बढ़ा है। पुलिस का कहना है कि इस सेल के माध्यम से लगातार आरोपियों की धरपकड़ हो रही है और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जा रही है। पुलिस की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि यदि किसी को भी अवैध गतिविधियों की जानकारी हो, तो वे बेहिचक समाधान सेल के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप के जरिए सूचना दें। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS