Explore

Search

October 24, 2025 6:47 am

राइस मिल के पीछे मजदूर की लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित जय मां दुर्गा राइस मिल के पीछे एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भाटापारा निवासी 34 वर्षीय संतोष साहू के रूप में हुई है, जो राइस मिल में मजदूरी करता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेज दिया।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को जय मां दुर्गा राइस मिल के पीछे एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव पूरी तरह से सड़ चुका था। मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन मिला, जिससे उसकी पहचान संतोष साहू के रूप में हुई।
पुलिस ने तत्काल मोबाइल में मौजूद नंबरों के आधार पर संतोष के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में शव पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है, लेकिन शव की स्थिति और परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है।
माना जा रहा है कि युवक की मौत दो दिन पहले हुई थी। तेज गर्मी के चलते शव तेजी से सड़ गया, जिससे दुर्गंध फैलने लगी थी। आसपास काम करने वालों की नजर जब शव पर पड़ी, तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई।
शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। युवक की कॉल डिटेल और मोबाइल की जांच की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि घटना के समय वह किन लोगों के संपर्क में था। परिजन व सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS