Explore

Search

October 24, 2025 6:50 am

सूने मकान से जेवर और नकदी चुराकर भागा पड़ोसी, ससुराल से हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के भोंदलापारा में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पड़ोसी ने ताला तोड़कर घर से सोने-चांदी के जेवर और 60 हजार रुपये चुरा लिए थे।

थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि भोंदलापारा निवासी रमेश प्रधान ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि आठ मई की रात वह अपने मोहल्ले में रहने वाले बुधराम प्रधान के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था। घर में ताला लगा था। रात करीब एक बजे वह लौटा तो उसके माता-पिता घर आ चुके थे। अगले दिन जब रुपये की जरूरत पड़ी तो उन्होंने आलमारी खोली, जहां से 60 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर गायब मिले।
रमेश ने घटना की सूचना तुरंत रतनपुर थाने में दी। संदेह जताया गया कि मोहल्ले में रहने वाला भोला नेताम घटना में शामिल हो सकता है। पुलिस ने जब उसकी तलाश की तो पता चला कि वह लोरमी क्षेत्र के ग्राम ढोलगी स्थित अपने ससुराल में छिपा है।
थाना प्रभारी ने तत्काल एक टीम गठित कर आरोपी को ढोलगी से गिरफ्तार करवाया। थाने लाकर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो भोला नेताम ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवर और 45 हजार रुपये नकद जब्त किए। पूछताछ में उसने बताया कि 15 हजार रुपये उसने खाने-पीने और घूमने में खर्च कर दिए हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। वहीं, जब्त सामग्री को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कार्यक्रमों में घर छोड़ते समय आसपास सतर्कता बरतें और पड़ोसियों की गतिविधियों पर भी नजर रखें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS