बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाझार में एक अज्ञात व्यक्ति ने किराना दुकानदार को फ्रीज, फोटोकॉपी मशीन और कोल्डड्रिंक देने का झांसा देकर 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भैंसाझार निवासी उमेंद्र कुमार बंजारे गांव में किराना दुकान संचालित करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक मई को उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया, जिसने खुद को कोल्डड्रिंक सप्लायर बताया। उसने उमेंद्र को सस्ते दाम में कोल्डड्रिंक देने और सामान गांव तक पहुंचाने की बात कही। साथ ही किश्तों पर फोटोकॉपी मशीन और फ्रीज दिलवाने का भी लालच दिया।
व्यक्ति की बातों में आकर उमेंद्र ने 10 हजार रुपये की कोल्डड्रिंक का आर्डर दे दिया। इसके बाद वह व्यक्ति चला गया और एक दिन बाद कॉल कर रुपये जमा करने पर सामान भेजने की बात कही। उस पर भरोसा कर उमेंद्र ने आठ मई को 10 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
रुपये लेने के बाद उसने अगले दिन सामान भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन सामान नहीं पहुंचा। जब उमेंद्र ने दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो नंबर बंद मिला। इसके बाद उन्हें ठगी की आशंका हुई और उन्होंने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटा में भी हो चुकी है ऐसी ठगी
कोल्डड्रिंक और फ्रीज देने का झांसा देकर ठगी का मामला पहले भी कोटा थाना क्षेत्र में सामने आ चुका है। उस प्रकरण में कोटा पुलिस ने जांच कर रायपुर निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। लगभग एक साल बाद अब रतनपुर क्षेत्र में इसी तरह की ठगी की पुनरावृत्ति हुई है। पुलिस इस मामले को भी गंभीरता से जांच रही है।

प्रधान संपादक