बिलासपुर। कोनी क्षेत्र में रहने वाले 23 वर्षीय युवक ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। मामले की शिकायत युवती ने कोनी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने की जानकारी मिलते ही युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि 21 वर्षीय युवती का मोहल्ले में रहने वाले संदीप पाड़े से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच लंबे समय से मेलजोल था। इसी दौरान युवक ने एक अंतरंग वीडियो बना लिया। जब युवती को इसकी जानकारी मिली तो उसने वीडियो डिलीट करने के लिए युवक से कई बार आग्रह किया। लेकिन युवक ने वीडियो डिलीट करने से इनकार कर दिया।
बात बिगड़ने पर युवती ने युवक से दूरी बना ली। इससे नाराज होकर युवक ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर युवती का अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही युवती दोपहर करीब एक बजे कोनी थाने पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया।
एफआईआर की जानकारी मिलते ही युवक ने तनाव में आकर अपने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर करीब तीन बजे मोहल्लेवासियों ने उसे लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया।
युवती ने बताया कि युवक उसे बार-बार कॉल कर रहा था और बात न करने पर आत्महत्या की धमकी भी दे रहा था। उसकी इन हरकतों से वह मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

प्रधान संपादक
