बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ड्यूटी कर रहे बाउंसर पर मिर्ची पावडर डालकर चाकू से हमला करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना शनिवार देर रात टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेन्स पार्क के बाहर हुई। हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, तोरवा क्षेत्र के पुराना पावर हाउस निवासी राजा सिंह ठाकुर होटल हेवेन्स पार्क में बाउंसर हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम छह बजे से वे ड्यूटी पर थे। रात करीब 10 बजे तीन युवक होटल बार में प्रवेश की जिद करने लगे। उनके मुंह से शराब की तेज गंध आने पर बाउंसर ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया। मना करने पर तीनों ने बहस शुरू कर दी और चले गए।
करीब एक घंटे बाद जब राजा सिंह ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी होटल के बाहर ओम सलूजा, शिवम सलूजा और उनका एक अन्य साथी फिर मिल गए। उन्होंने राजा को देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान एक युवक ने उनकी आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया, जिससे वे कुछ नहीं देख पाए। जैसे ही उन्होंने आंखें मलना शुरू कीं, दूसरे युवक ने चाकू से उनके जांघ और कंधे पर हमला कर दिया।
घायल बाउंसर को बचाने के लिए उसके साथी शफी कुरैशी, टीपू खान और विजय दास मौके पर पहुंचे, तब हमलावर भाग निकले। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हमला करने में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। पेशी के दौरान तीनों आरोपी लगातार चेहरा छिपाते नजर आए। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है कि क्या यह हमला पूर्व नियोजित था। घायल बाउंसर का इलाज अस्पताल में जारी है।

प्रधान संपादक