बलौदाबाजार। नक्सल अभियान के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जिला बीजापुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक अमर शहीद नरेश ध्रुव के परिवार को पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत एक करोड़ की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। यह सहायता राशि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदान की गई, जिसे एसपी भावना गुप्ता ने स्वयं शहीद के परिजनों को सौंपा।
शहीद नरेश ध्रुव बलौदाबाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्रा के निवासी थे। वे नौ फरवरी 2025 को जिला बीजापुर में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। नरेश ध्रुव ने अपने सेवा काल के दौरान अपना वेतन पुलिस सैलरी पैकेज में रूपांतरित कराया था, जिसके तहत उनके परिवार को यह आर्थिक लाभ मिला। एसपी कार्यालय में 15 मई को आयोजित एक सादे कार्यक्रम में एसपी भावना गुप्ता ने बैंक अधिकारियों की उपस्थिति में शहीद के परिजनों को एक करोड़ का चेक सौंपा। इस दौरान एसपी ने कहा कि शहीद की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन यह राशि उनके परिवार और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहायक सिद्ध हो सकती है।

आशा है कि इसका उपयोग परिवार के विकास व बच्चों की शिक्षा में किया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी अभिषेक सिंह, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार मित्तल, मुख्य प्रबंधक इंद्र प्रकाश सिंघल और शाखा प्रबंधक अनुपम कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधान संपादक
