Explore

Search

June 18, 2025 10:21 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

जेल में बंद नशा तस्कर ने हाई कोर्ट और सफेमा कोर्ट के जज को भेजा धमकी भरा पत्र, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर छत्तीसगढ़ ।नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में जेल में बंद संजीव उर्फ सुच्चा सिंह की करतूतों से पुलिस और न्यायालय दोनों सकते में हैं। ताजा मामला यह है कि उसने हाई कोर्ट और सफेमा कोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र भेजा है, जिसकी जानकारी संबंधित अदालतों ने बिलासपुर पुलिस को दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस जांच में जुट गई है।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि संजीव सिंह कोतवाली क्षेत्र के टिकरापारा का रहने वाला है। वर्ष 2007 में उसके खिलाफ पहला मामला कोनी थाना में दर्ज हुआ था। तभी से वह फरार रहकर नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था। वह देश के अलग-अलग शहरों में रहकर अपने गुर्गों के माध्यम से बिलासपुर सहित अन्य शहरों में नशीली दवाओं की सप्लाई करता रहा। लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी और हाल ही में सिविल लाइन पुलिस ने उसे जबलपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अपराधों में लिप्त होने के कारण उसके खिलाफ मुंबई स्थित सफेमा कोर्ट में भी मामला भेजा गया है। कोर्ट ने उसकी अवैध संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। इसी कार्रवाई से बौखलाए आरोपी ने हाई कोर्ट और सफेमा कोर्ट के जज को धमकी भरा पत्र भेजा है। पुलिस इस पत्र की सत्यता और इसके स्रोत की जांच कर रही है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सुच्चा सिंह ने नशे के पैसों से दिल्ली, नागपुर और जबलपुर में करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है। इसके अलावा वह शेयर बाजार में भी निवेश करता था। उसकी बैंक डिटेल की जांच करने पर पता चला कि उसने अपने रिश्तेदारों के खातों में भी मोटी रकम जमा कराई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS