जशपुर छत्तीसगढ़ ।जिले की पत्थलगांव पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग मामलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापा मारकर पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया, वहीं अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को भी पकड़ा गया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने नगदी और अवैध शराब जब्त कर संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मिला जानकारी के मुताबिक पहली कार्रवाई जुए के खिलाफ की गई, जिसमें पत्थलगांव के लंजीयापारा स्थित एक निर्माणाधीन मकान के पीछे कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेलते पाए गए। एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर जुआ खेला जा रहा है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा और पांच जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों में मन्निंद्रजीत सिंह (43), मौसम अग्रवाल (32), सौरभ अग्रवाल (34), अनमोल अग्रवाल (29) और राहुल शर्मा (20) शामिल हैं। सभी पत्थलगांव के निवासी हैं। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा में कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में एसडीओपी धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत पांडे, एएसआई लखेश साहू व प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार
वहीं दूसरी कार्रवाई अवैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति पत्थलगांव से पालीडीह की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोटरसाइकिल को रोका और तलाशी में शराब बरामद की।

आरोपी की पहचान संतोष कुमार पंडा (45) के रूप में हुई, जो रायगढ़ जिले के घरघोड़ा का निवासी है और वर्तमान में बलडेगी, थाना पत्थलगांव में रह रहा था। उसके पास से कुल 16.2 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसमें थंडर बोल्ट, किंगफिशर बियर व व्हिस्की की कई बोतलें शामिल थीं। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

प्रधान संपादक
