Explore

Search

June 18, 2025 11:39 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

ऑपरेशन अंकुश के तहत पाँच साल से फ़रार आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में,सीतापुर पुलिस का भी रहा सहयोग

जशपुर छत्तीसगढ़।ऑपरेशन अंकुश के तहत पांच साल से फरार चल रहे लूट के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी रंजीत दास वर्ष 2018 में बगीचा क्षेत्र में हुई लूट की एक वारदात के बाद से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी में थाना सीतापुर पुलिस का विशेष सहयोग रहा।
जानकारी के अनुसार भट्टीकोना बगीचा निवासी ओमप्रकाश यादव ने 25 सितंबर 2018 को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह पंचायत के कार्य से ग्राम छीरोडीह गया था। वापस लौटते समय रौनी रोड में चार अज्ञात व्यक्तियों ने दो मोटरसाइकिलों से रास्ता रोककर उसे मारपीट कर लूट लिया था। लुटेरों ने उससे एक मोबाइल फोन, 300 नकद छीन लिए थे और धमकी देकर फरार हो गए थे। मामले में बगीचा पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। विवेचना के दौरान तीन आरोपियों जगदीश कुमार, अरविंद एक्का और सौरभ रवानी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इधर चौथा आरोपी रंजीत दास पिता तुला दास, निवासी ग्राम नोनिया टांगर, थाना सीतापुर फरार चल रहा था।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन अंकुश चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को तकनीकी जानकारी और मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रंजीत दास अपने ग्राम नोनिया टांगर में मौजूद है। तब पुलिस टीम गठित कर सीतापुर रवाना की गई। सीतापुर पुलिस के सहयोग से जशपुर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद प्रार्थी ओमप्रकाश यादव से शिनाख्त कराई गई, जिसमें उसने आरोपी को पहचान लिया। इसके बाद आरोपी रंजीत दास को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।


टीम में ये रहे शामिल


इस कार्रवाई में थाना बगीचा प्रभारी संतलाल आयाम, थाना सीतापुर प्रभारी प्रदीप जायसवाल, एएसआई रामनाथ राम, आरक्षक उमेश प्रभाकर व मुकेश पांडे सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत जिले के पुराने मामलों में फरार आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS