Explore

Search

October 24, 2025 2:37 am

ऑटो ड्राइवर ने साथी के साथ मिलकर चाकू की नोक पर पति-पत्नी से लूट लिया मोबाइल

बिलासपुर। ट्रेन लेट होने के कारण अपने कमरे की ओर लौट रहे पति-पत्नी को ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने चाकू की नोक पर लूट लिया। वारदात के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

कोतवाली सीएसपी आईपीएस अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के निवासी जितेंद्र तांडी बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र स्थित एक होटल में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। वे होटल परिसर में बने स्टाफ रूम में अपनी पत्नी गुड्डी के साथ रहते हैं। शुक्रवार की रात वे दोनों एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर जाने निकले थे। स्टेशन पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन लेट है, इसलिए दोनों पैदल ही होटल लौटने लगे।
तोरवा ओवरब्रिज के पास दो युवकों ने उन्हें ऑटो में बैठने का प्रस्ताव दिया, लेकिन जितेंद्र ने पैदल जाने की बात कहकर मना कर दिया। इसके बाद ऑटो सवार युवक उनका पीछा करने लगे। कुछ दूर सुनसान जगह पर युवकों ने उन्हें रोक लिया और चाकू दिखाकर धमकाते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उन्होंने जितेंद्र का मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद चुचुहियापारा ओवरब्रिज के नीचे रहने वाले नबी उर्फ नब्बू (23) और राजकिशोर नगर निवासी सरफराज खान (28) को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात को कबूल कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS