Explore

Search

June 18, 2025 10:38 am

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

झाड़फूंक के बहाने जेवर ठगने वाला अंतरराज्यीय गिरोह उज्जैन से गिरफ्तार, चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बिलासपुर। झाड़फूंक और टोना-टोटके के बहाने महिलाओं से जेवर ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को बिलासपुर पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने मंगला चौक क्षेत्र में एक महिला को झांसे में लेकर उसके लाखों रुपये के जेवर ठग लिए थे। आरोपियों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने के जेवर और नकदी बरामद कर ली है।

एएसपी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि शुभम विहार कॉलोनी निवासी हेमलता भोंसले ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को वे दवा लेने मंगला चौक गई थीं। वापसी के दौरान एक ऑटो में सवार महिलाओं ने उन्हें झाड़फूंक के बहाने बातों में उलझाया और बृहस्पती बाजार ले गईं। वहां उन्होंने जेवर में कलह होने की बात कहकर गहने उतरवा लिए और कागज का बंडल थमा दिया। बाद में जब महिलाएं चली गईं, तो हेमलता को ठगी का अहसास हुआ।
शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि आरोपी पहले दिल्ली भागे थे। इस जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना के एसआई ओपी कुर्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई। वहां से जानकारी मिली कि आरोपी उज्जैन चले गए हैं। पुलिस टीम तत्काल उज्जैन पहुंची और घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें बिलासपुर लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया। एएसपी अनुज कुमार ने बताया कि यह गिरोह अलग-अलग शहरों में घूम-घूमकर महिलाओं को झांसा देकर ठगी करता है। रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में भी गिरोह ने इसी तरह की वारदात की थी। वहां की पीड़िता मालती यादव हैं।

गिरफ्तार आरोपी
मनोज सोलंकी (42) निवासी रधुवीर नगर, जेजे कॉलोनी, टैगौर गार्डन, पश्चिम विहार, दिल्ली
शांति देवी (39) निवासी रधुवीर नगर, जेजे कॉलोनी, टैगौर गार्डन, पश्चिम विहार, दिल्ली
विजय सोलंकी (28) निवासी विष्णू गार्डन, पश्चिम विहार, दिल्ली
सीमा सोलंकी (24) निवासी विष्णू गार्डन, पश्चिम विहार, दिल्ली

पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार


गिरोह को पकड़ने वाली टीम में एएसपी राजेंद्र जायसवाल, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक अजहररूद्दीन, एसआई ओपी कुर्रे सहित कुल 15 सदस्य शामिल थे। एसएसपी रजनेश सिंह ने पूरी टीम को सराहते हुए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS