Explore

Search

June 23, 2025 6:31 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

R.O.NO.-13250/13

R.O.NO.-13250/13

जुए के फड़ में पुलिस की दबिश, सवा लाख रुपये जब्त

दुर्ग छत्तीसगढ़ । जिले में जुए के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमलेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सोमवार रात टीआई ममता अली शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक जुए के अड्डे पर छापेमारी की, जहां से 1 लाख 24 हजार रुपये नकद जब्त किए गए।

पुलिस को इस अड्डे की जानकारी एक पुख्ता सूचना के माध्यम से मिली थी। जानकारी मिलते ही टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात मौके पर दबिश दी। छापे के दौरान कई लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़े गए ज्यादातर जुआरी रायपुर के रहने वाले हैं और लंबे समय से अमलेश्वर क्षेत्र में जुए की गतिविधियों में संलिप्त थे।

पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाने में पूछताछ की जा रही है, जिससे जुआरियों के अन्य साथियों और उनके अड्डों के बारे में जानकारी मिल सके। अधिकारियों का मानना है कि यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जो आसपास के क्षेत्रों में भी सक्रिय रहा है।

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य जिले में जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना है। अमलेश्वर पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में इस तरह के अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अड्डों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS