छत्तीसगढ़ जशपुर। जिले में लगातार हो रही लूट की घटनाओं में शामिल कुख्यात लुटेरे अमेरिकन पैंकरा को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूट में प्रयुक्त चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
14 अप्रैल को बगीचा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग लूट की घटनाएं सामने आई थीं। पहला मामला प्रार्थी प्रकाश गुप्ता से जुड़ा है, जो मारोल साप्ताहिक बाजार में गल्ला खरीदने गया था। दोपहर करीब 1.30 बजे तीन अज्ञात युवकों ने उसे देसी कट्टा दिखाकर उसका बैग, जिसमें 46 हजार 700 रुपये व मोबाइल था, लूट लिया। उसी दिन सतीश यादव नामक युवक, जो एक बीज कंपनी में कार्यरत है, से भी एक हजार 800 रुपये और मोबाइल लूटे गए। वहीं तीसरी घटना ग्राम अलोरी सोनक्यारी में हुई, जहां एक व्यापारी से कट्टा दिखाकर 45 हजार रुपये लूट लिए गए।
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पांच पुलिस टीमें गठित की गईं। तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के सहयोग से आरोपी अमेरिकन पैंकरा, निवासी मानपुर, थाना बतौली, जिला सरगुजा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया और बताया कि इन लूटों को उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया।

अमेरिकन ने यह भी स्वीकारा कि मरोल की लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक को पत्थलगांव से चोरी किया था और सोनक्यारी से एक पैशन प्रो बाइक भी चुराई थी। आरोपी ने लूटी गई राशि को शादी, शॉपिंग और घरेलू खर्च में खर्च कर देना बताया।

कोरबा जिले के अमलडीहा में भी उसने अपने साथियों धनेश्वर मिंज और रतन लकड़ा के साथ एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। धनेश्वर को कोरबा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, जबकि रतन की पहचान कर ली गई है और उसे भी जल्द पकड़ा जाएगा।

आरोपी अमेरिकन पैंकरा आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ सन्ना, कोरबा, बतौली, लखनपुर और सीतापुर में चोरी व लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

प्रधान संपादक