Explore

Search

July 9, 2025 12:29 pm

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

एमआर के सूने मकान में चोरी, चोर ले गए सोने-चांदी के जेवर और नकदी

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर में रखे 30 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद नगर बंधवापारा निवासी रूप सिंह राजपूत मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) हैं। मंगलवार की सुबह वे अपने रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा जिले के ग्राम लाफा पोड़ी गए थे। उन्होंने घर में ताला लगाकर निकलने से पहले आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी थी। उसी रात करीब दो बजे उनके पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा हुआ देखा और तुरंत उनके भतीजे को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही भतीजा मौके पर पहुंचा और सरकंडा पुलिस को भी खबर दी। बुधवार सुबह जब रूप सिंह राजपूत घर लौटे तो उन्होंने देखा कि दरवाजा खुला हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने बेडरूम में रखी आलमारी का लॉकर तोड़कर नकदी और जेवर चुरा लिए थे। चोरी गए सामान में सोने की चेन, अंगूठी, चूड़ियां और चांदी की पायल सहित लगभग 30 हजार रुपये नगद शामिल हैं।
एमआर ने तत्काल सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की भी कोशिश की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS