12 नए वाहनों के शामिल होने से यह संख्या बढ़कर हुई 60
छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।एसईसीएल) ने पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए शुक्रवार को अपने मुख्यालय के रोड ट्रांसपोर्ट बेड़े में 12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को शामिल किया।

एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित एक समारोह में एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन ने निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं योजना) एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन तथा विभागाध्यक्षों और कर्मचारियों की उपस्थिति में इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन इलेक्ट्रिक वाहनों को तीन वर्षों की अवधि के लिए किराए पर लिया गया है और इन्हें एसईसीएल मुख्यालय में तैनात किया जाएगा। यह पहल एसईसीएल द्वारा अपने मुख्यालय एवं परिचालन क्षेत्रों में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे अभियानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

अब तक एसईसीएल में कुल 48 इलेक्ट्रिक वाहन लगाए जा चुके हैं और इन 12 नए वाहनों के शामिल होने से यह संख्या बढ़कर 60 हो गई है। यह कदम पर्यावरण संरक्षण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इलेक्ट्रिक वाहन कार्बन उत्सर्जन को कम करने, वायु गुणवत्ता में सुधार लाने तथा जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता को घटाने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह पहल एसईसीएल की दीर्घकालिक सतत विकास रणनीति का एक प्रमुख हिस्सा है।

इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने कहा, “एसईसीएल में इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरुआत हमारे परिचालन को अधिक हरित और सतत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। एक उत्तरदायी सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के रूप में हम पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों को अपनाकर एक सकारात्मक उदाहरण स्थापित करना चाहते हैं।”
इन वाहनों की को भारत सरकार के गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से अनुबंधित किया गया है।

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन