Explore

Search

October 31, 2025 7:33 pm

सुपारी लेकर हत्या का प्रयास,6 महीने बाद हुई आरोपी की एमपी के समनापुर से गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ । मुंगेली जिले की पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को को गिरफ्तार किया है । पिछले छ महीने से लगातार फरार चल रहे आरोपी को एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर मध्यप्रदेश के समनापुर से गिरफ्तार किया गया ।

प्रकरण की शुरुआत 5 अक्टूबर 2024 को उस समय हुई जब शंकर वार्ड मुंगेली निवासी रितिका केसवानी ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले, 4 अक्टूबर की रात करीब 8:10 बजे जब वे अपनी भाभी पूनम रूपवानी के साथ एक्टिवा से सूरज मंगलानी के घर से लौट रही थीं, तभी ए.आर.सी. स्कूल के पास एक नीली टी-शर्ट पहने, चेहरे पर नकाब बांधे व्यक्ति ने अचानक उन पर हमला कर दिया। धारदार वस्तु से गले पर वार करने से रितिका को गंभीर चोट आई।

प्रार्थिया के लिखित रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 383/2024 धारा 118(1), 61(2), 109(1) बीएनएस अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी मयंक तिवारी के दिशा-निर्देशन में विशेष टीम गठित कर लगातार तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सहायता से जांच जारी रही।

लगातार पता तलाश करने सीसीटीवी फुटेज व सायबर सेल से तकनीकी साक्ष्य प्राप्त कर एवं मुखबीर सुचना पर 06 महीने से फरार आरोपी के संबंध में पता तलाश करने पर संदेही दिलीप रेलवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 7-8 माह पूर्व इसके मामा का लडका राजकुमार निवासी समनापुर द्वारा मुझे अपने छोटे भाई महेश केसवानी की पत्नी रितिका केसवानी जो वर्तमान में अपने मायके मुंगेली मे रहती है जिसकी हत्या करने हेतु सुपारी 5 लाख रूपये में सौदा कर अलग अलग तीन किस्तो में 1 लाख रूपये दिया और शेष राशि 4 लाख रूपये को मृतिका के हत्या के बाद देने बात होने पर आरोपी समनापुर (म.प्र.) से तीन बार मुंगेली आये और रितिका केसवानी के हत्या करने का मौका देख रहा था और दिनांक 4.10.2024 को रात्रि करीबन 8.00 बजे रायपुर रोड कॉलेज के सामने अपनी मोटर सायकल यमहा से नकाब पहनकर गया और रितिका केसवानी की हत्या करने के नियत से

थर्माकोल कटर से उसके गले में मारकर चोट पहुंचाकर मौके से भाग गया एवं थर्माकोल कटर को नवागढ़ रोड ठक्कर बाबा वार्ड मुंगेली मोड के पास एवं अपने नकाब एवं गमछा को मुंगेली रोड के आगे नदी में फेंक कर अपने गांव वापस समनापुर (म.प्र.) चला जाना बताया तथा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी दिलीप रेलवानी पिता किशन रेलवानी उम्र 27 साल निवासी वार्ड क्रमांक 17 स्मार्ट सिटी रोड नवीन सुपर मार्केट के सामने नेहरू नगर बिलासपुर हाल मुकाम दुर्गा चौक के पास पटवारी लाईन समनापुर जिला डिडौरी (म.प्र.) को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं थर्माकोल कटर (ब्लेड) को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

इस कार्यवाही मे उपनिरी. गिरिजाशंकर यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, प्र.आर. नोखेलाल कुर्रे, मनोज सिंह, रवि जांगड़े आरक्षक राहुल सिंह, योगेश यादव, रामकिशोर कश्यप, बसंत कुमार डाहिरे, रवि श्रीवास की सराहनीय योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS