Explore

Search

October 31, 2025 7:30 pm

घायल युवक की मौत पर हत्या की आशंका, स्वजन ने गांव के तीन युवकों पर लगाए आरोप

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरखुंडी में शनिवार दोपहर एक युवक लहूलुहान हालत में गांव में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अजय केंवट के रूप में हुई है। घटना के बाद स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के तीन युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि डायल 112 की टीम अजय को घायल अवस्था में अस्पताल लाई थी। डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की। इसी दौरान शव पर गंभीर चोट के निशान देखकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव फिर से कब्जे में लेकर चीरघर में रखवा दिया है और रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।स्वजन ने पुलिस को बताया कि अजय की गांव के तीन युवकों ने बेरहमी से पिटाई की थी, जिसमें पत्थर से हमला भी शामिल था। अजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे वह अपना बचाव नहीं कर सका। ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट होते समय कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। बाद में जब अजय की मौत की खबर फैली, तब इसकी सूचना स्वजन तक पहुंची। वहीं, गांव के सरपंच और कुछ अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि अजय मानसिक रूप से अस्वस्थ था और शनिवार सुबह खुद ही पत्थर पर सिर पटक रहा था। कुछ लोगों ने उसे गोबर खाते भी देखा था। उन्होंने युवक से मारपीट की बात से इनकार किया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पीएम करवा लिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसी के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS