Explore

Search

April 28, 2025 10:35 am

साइबर अपराध से बचने जागरुता जरुरी,एसएसपी शशिमोहन सिंह

पुलिस व यूनिसेफ की साझेदारी में क्लिक सेफ अभियान के तहत सैकड़ों साइबर योद्धा तैयार

जशपुरनगर,छत्तीसगढ़ ।साइबर अपराध से बचने के लिए जागरुकता जरूरी है। इसके लिए साइबर योद्धा क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने काम करेंगे। इससे लोगों को साइबर अपराध से बचाने में मदद मिलेगी।

जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया जिले में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस व यूनिसेफ की साझेदारी में क्लिक सेफ अभियान के तहत सैकड़ों साइबर योद्धा तैयार किए गए हैं। यह अभियान जशपुर जिले में साइबर जागरूकता के क्षेत्र में एक अनूठी पहल के रूप में सामने आया है।

इस अभियान की शुरुआत तीन दिसंबर 2024 को जिले के कलेक्टर रोहित व्यास एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा की गई थी। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 130 स्वयंसेवक और 70 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इसके बाद द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 14 से 16 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ कलेक्टर एवं एसएसपी द्वारा किया गया।

द्वितीय चरण के पहले दिन जिले के 98 स्वयंसेवकों को वायएलएसी संस्था की मास्टर ट्रेनर शुभ्रा एवं इशिता ने प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के अगले दो दिन विशेष रूप से पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित किए गए, जिसमें कुल 43 पुलिसकर्मी शामिल हुए। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को साइबर अपराधों की प्रकृति, डिजिटल सुरक्षा उपाय, संवेदनशील संवाद कौशल और तकनीकी उपायों की व्यावहारिक जानकारी दी गई।

यूनिसेफ की राज्य बाल संरक्षण विशेषज्ञ चेतना देसाई ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया। समापन समारोह में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और मास्टर ट्रेनरों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जिले की 40 पंचायतों में अब साइबर योद्धा सरपंचों, सचिवों एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ मिलकर चौपालों के माध्यम से लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी देंगे।

इस अवसर पर यूनिसेफ जिला समन्वयक तेजराम सारथी, साइबर सेल से एएसआई हरिशंकर राम, यूनिसेफ ब्लॉक समन्वयक शालिनी गुप्ता, जय हो कार्यक्रम के जिला लीडर गुरुदेव प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व स्वयंसेवक मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS