बिलासपुर। नए शिक्षण सत्र की शुरुआत के साथ ही बिलासपुर पुलिस ने स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को व्यापार विहार स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में “यातायात की पाठशाला” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की बारीक जानकारी दी गई और उन्हें हमेशा नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।





एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि सड़क सुरक्षा एक जिम्मेदारी है, जिसे बचपन से ही समझाना जरूरी है। अगर बच्चे अभी से ट्रैफिक नियमों की समझ विकसित कर लेंगे, तो न सिर्फ वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे बल्कि अपने परिजन और समाज को भी सुरक्षित रख पाएंगे। इसके लिए यातायात पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे, आरक्षक रोशन खेस और भुवनेश्वर मरावी ने विद्यार्थियों को विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि सड़क पर पैदल चलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ट्रैफिक सिग्नलों और संकेतों का क्या अर्थ होता है, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत किन नियमों का पालन करना जरूरी है, और कैसे सड़क दुर्घटनाएं होती हैं तथा उन्हें कैसे रोका जा सकता है।
विशेष रूप से छात्रों को गुड सेमेरिटन यानी सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले व्यक्तियों के अधिकार और जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षकों ने उदाहरणों के माध्यम से यह भी समझाया कि किस तरह छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने एक स्वर में यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। स्कूल प्रबंधन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित होती है।




प्रधान संपादक