बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के काली ढाबा में युवतियों से छेड़छाड़ और लूटपाट के मामले में छह महीने से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।





चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि कोटा क्षेत्र की एक युवती ने मामले की शिकायत की थी। पीड़िता के अनुसार, वह दो अक्टूबर 2024 को अपने भाई और दोस्तों के साथ काली ढाबा खाना खाने गई थी। इसी दौरान राजकिशोर नगर निवासी अंकित सिंह और उसके साथियों ने उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती और उसके साथियों द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद मामला यहीं नहीं रुका। ढाबा से लौटने के बाद आरोपी अंकित और उसके साथियों ने युवती के दोस्त की कार को रामावैली गेट के पास रोक लिया और वहां भी मारपीट की। साथ ही मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पता चला कि घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी अंकित सिंह फरार हो गया था। पुलिस की टीमें लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थीं। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी देविका विहार स्थित अपने मकान में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।




प्रधान संपादक