Explore

Search

January 26, 2026 7:39 am

मोबाइल दुकान में चोरी कर मौत-मस्ती में उड़ाई रकम, युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। तेलीपारा स्थित इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में घुसकर युवक ने मोबाइल, घड़ी और रुपये पार कर दिया। मोबाइल और घड़ी को बेचकर युवक ने रुपये खाने-पीने में उड़ा दिए। इधर पुलिस की टीम ने जांच के दौरान आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ। आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल जब्त कर लिया गया है। युवक को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया है।

कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि पुराना बस स्टैंड के पास रहने वाले दौलतराम चौधरी तेलीपारा में विजय वॉच एंड इलेक्ट्रानिक्स के नाम से दुकान चलाते हैं। वे 11 जनवरी की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह जब वे दुकान पर आए तो सामान बिखरा हुआ था। पीछे के रास्ते से आए चोरों ने उनकी दुकान से मोबाइल, घड़ी और रुपये पार कर दिए थे। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच के दौरान सात अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि शनिचरी बाजार स्थित वाल्मीकि चौक पर एक युवक मोबाइल बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी दुर्गेश घोरे (22 वर्ष), निवासी आदर्श नगर, देवरी खुर्द, थाना तोरवा को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने 11 जनवरी की रात दुकान में चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी ने बताया कि उसने चोरी का एक मोबाइल और घड़ी रेलवे स्टेशन में किसी को बेच दिया और प्राप्त राशि का उपयोग खाने-पीने में कर लिया। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस ने उसे आठ अप्रैल को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS